जानिए Jio Fiber: क्या है। और कैसे काम करता है?
![]() |
जानिए Jio Fiber: क्या है। और कैसे काम करता है? |
हेल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे Jio fiber के बारे में अगर नही जानते तो जान लीजिए क्या है Jio Fiber और इसका काम क्या है? (जानिए Jio Fiber: क्या है। और कैसे काम करता है?) jio fiber को भी मुकेश अम्बानी ने lounch किया है। ये dijital market में बहोत ही ज्यादा उपयोग में लिया जाएगा आगे चल के पर शायद ये इतना ज्यादा नही फ़ैल पाएगा जैसे की Jio sim, jio network, jio mobile इन्होंने तो India में धूम मचा दी थी । अब देखते है jio faiber क्या करता है।
Jio Fiber:- Reliance Industries limited की वार्षिक सालाना बैठक (AGM) में गुरुवार (5 जुलाई) को कम्पनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए है, जिनमे से खास है JioFiber. यह एक फिक्स्ड लाइन ब्रांडबैड कनेक्शन है। जिसके तहत 100mbps तक की Data speed मिलेगी और इससे 4k videos, Smart Home और online gaming जैसी Service काफी आसान होगी और इसमें कोई रुकावट नही होगी। दावा किया गया है की jioGigaFiber के जरिए 1Gbps तक की maximum speed मिल सकती है।
![]() |
जानिए Jio Fiber: क्या है। और कैसे काम करता है? |
Jio Fiber:- जिओ फाइबर ब्राडबैड एक सेट टॉप बॉक्स में आएगा । इससे टीवी को वॉयस कमांड के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। साथ ही इंटरनेट भी चलेगा। इससे टीवी कॉलिंग फीचर भी होगा ।
मुकेश अंबानी ने कहा की देश के 1,100 शहरों में घरो, कारोबारियों, छोटे और मध्यम उद्यमों और बड़े उद्यमों के लिए अब हम सबसे एडवान्स फाइबर आधारित ब्रांडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करेगे। हमारे पास भारत में 2.5 करोड़ से अधिक रिलायन्स जिओ फ़ोन उपभोक्ता है। अब हम जिओ फ़ोन की छमता और कार्यकुसलता को बढ़ाकर इसे अलग स्तर पर ले जा रहे है।
Nice
ReplyDeleteSuper sir
ReplyDeletePost a Comment
Comments any problem & advice