आज मैं आपको बताऊगा की आप 1 मिनट में Aadhar Card के साथ कौन सा Mobile Numebr Link है यह जान सकते है।
Find Which Mobile Linked with Aadhar
क्योंकि बहोत बार ऐसा होता है कि जब आधार कार्ड बनवाते है और उसमें मोबाइल नंबर लिंक करवाते है । और काफी दिन हो जाने के बाद हम भूल जाते है कि हमने कौन सा मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ link करवाया है।Aadhar Card में Link Mobile Number भूल गए?
क्या आप भी भूल गए है कि आपने अपने आधार कार्ड में कौन सा mobile number लिंक करवाया है। ऐसा ज्यादा तर इस वजह से होता है क्योंकि हमारे पास आज के समय मे 1 से अधिक mobile number रहते है तो समझ नही आता कि हमने Aadhar Card में कौन सा mobile number link करवाया था।दूसरा कारण यह है कि आधार कार्ड बहोत जरूरी है और हर व्यक्ति के पास उसका आधार होना जरूरी है। जिसकी वजह से आपके घर, परिवार में सबके पास आधार कार्ड होंगे और आपके घर, परिवार में सबके अपने - अपने mobile number होंगे जिसकी वजह से समझ नही आता कि घर के किस सदस्य के आधार में कौन सा Mobile Number जुड़ा हुआ है।
तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नही है । आज मैं आपको बताउगा की आप 1 मिनट में कैसे पता लगा सकते है कि आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है।
इसे भी पढ़े- Free Gas Cylinder Booking Kaise Kare | फ्री सिलेंडर कैसे बुक करें
इसे भी पढ़े- UP New Ration Card List 2020: Download यूपी राशन कार्ड नई सूची 2020 BPL / APL
इसे भी पढ़ें- Ghar baithey paise kaise kamae | how to earn mony online at home
Aadhar Card में Mobile Number Link है या नही कैसे पता करे?
Aadhar Card: आप लोग नही जानते कि आपने आधार कार्ड बनवाते समय अपना मोबाइल नंबर लिंक कराया था या नही तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है आपको सब कुछ इस पोस्ट के माध्यम से पता चल जाएगा।हमे जब भी अपना Aadhar Card Download करते समय हमे मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है क्योंकि उस पर एक OTP आता है, या फिर और भी कारण हो सकते है।
जब हम पता करना पड़ता है कि हमारे आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक कराया है। तो आइए अब जानते है इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा जिस से आप एक मिनट में पता लगा सकते है कि आपके Aadhar Card में कौन सा Mobile Number Link है।
Aadhar Card में कौन सा Mobile Number Link हैं
Check Link Mobile with Mobile: आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए आप नीचे बताये गए Steps को Follow करे-
Opne Browser: आपको सबसे पहले अपने Mobile या फिर अपने Computer पर Crome Browser open कर लेना है
Aadhar Official Website: अब आपको Aadhar Card की Official Website UIDAI पर जाना है। इसके लिए आपको इस link पर Click कर सकते है- www.uidai.gov.in यहा से आप Aadhar की Official Website पर पहोच जाएगे। या फिर आप Google पर भी Search कर सकते है।
Aadhar की Website पर आने के बाद आपको यहा पर बहोत सारे Option दिखेगे। वही आपको Aadhar Services का Option मिलेगा और वही पर Verify an Aadhar Number पर Click करना है। आप नीचे दी गई Image पर देख सकते है-
अब आपके सामने इस तरह का Interface आएगा आप नीचे की Image पर देख सकते है। यहा पर आपको First Box पर आपको अपना Aadhar Card Number डालना पड़ेगा जो कि 12 अंक का होता है। और Second Box में आपको Captcha डालना पड़ेगा। इसके बाद Processed to Verify पर Click करना है।
अब आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जायेगी की आपके Aadhar Card में आपका Mobile Number Link है या नही। अगर आपका Mobile Number Link होगा तो आपके mobile number के Last के 3 अंक दिखाई देंगे और अगर आपका mobile number link नही होगा तो Mobile Not Registered लिखा हुआ दिखाई देगा।
How To Know Which Mobile Number Is Registered In Aadhar Card
Post apne bahut acche se likha hai aur bahut
ReplyDeleteThanks
DeletePost a Comment
Comments any problem & advice