अब आप फिर से PUBG Mobile को Playstore से Download कर पाएंगे और PUBG Game को
India में खेल भी पाएंगे। लेकिन इस Process में थोड़ा समय लग जाएगा तो आपको ज्यादा
नही थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
कुछ समय से आपको सुनने को मिल रहा था कि PUBG Mobile Unban होने वाला है। फिर
खबर आई कि दीपावली तक PUBG Mobile Unban हो जाएगा और यह खबर सही है। मैं आपको
सब कुछ बता दूँगा की कब क्या होगा।
PUBG Mobile Unban in India
PUBG Mobile Unban होने वाला है, और बहोत जल्द आप खेल भी पाएंगे। लेकिन इस
Process में थोड़ा समय तो लगेगा ही, आपको यहा पर यही जानने को मिलेगा की PUBG
Mobile को India में Unban होने में कितना समय लगने वाला है।
India में Chinese Products & Apps को Data Security के लिए Ban किया गया
था। उन्ही Apps में से एक PUBG Game भी था, यह Game पूरा Chinese तो नही था
क्योकि इसे South Korea में बनाया गया था। लेकिन PUBG Mobile का Publisher
Tensent Chinese Company है। तो इस वजह से इसे भी india में ban करना पड़ा।
अब बड़ी खबर आई है कि PUBG Game का अब जो PUBG Mobile in India आ रहा है। उसमें
China से कोई लेना देना नही होगा, इस Game को पूरा का पूरा Indian Gamer's के
लिए Customize किया गया है। जो कि Indian Gamers के लिए बहोत ही बड़ी बात है।
PUBG Mobile Unban in India (Latest News)
PUBG Mobile Comeback in India: PUBG Mobile को India में वापस लाने के
लिए पबजी कॉर्पोरेशन PUBG Mobile India गेम लॉन्च करेगी। साथ ही कंपनी ने
भारत में नए ऑफिस खोलने और 100 मिलियन डॉलर निवेश का भी ऐलान किया है।
पिछले कुछ महीनों से भारत में PUBG Mobile Ban था। सरकार ने इसे कई वजहों से
बैन किया था जिनमें से एक वजह डेटा सिक्योरिटी भी थी। PUBG गेम वैसे तो साउथ
कोरियन है, लेकिन PUBG Mobile पर चीनी कंपनी टेंसेंट का राइट था।
India में अब PUBG Corporation ने चीनी कंपनी टेंसेंट के साथ अपना करार
ख़त्म कर लिया है.। अब कंपनी भारत के लिए ख़ास
PUBG Mobile India Game Launch कर रही है।
PUBG Corporation साउथ कोरियन कंपनी Krafton Inc की सबसिडरी कंपनी है। कंपनी ने
ऐलान किया है कि भारत में 100 मिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी और यहाँ ऑफिस खोला
जाएगा।
चीनी कंपनी का नहीं होगा कोई रोल
अब भारत में जो PUBG Mobile India लॉन्च किया जाएगा उसमें चीनी कंपनी टेंसेंट
का कोई रोल नहीं होगा। डेटा सिक्योरिटी को लेकर PUBG कॉर्पोरेशन ने कहा है कि
डेटा लोकलाइजेशन को फ़ॉलो किया जाएगा और ट्रांसपेरेंसी मेंटेन की जाएगी।
कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि भारतीय प्लेयर्स के डेटा की प्राइवेसी
और सिक्योरिटी कंपनी के लिए प्रायॉरिटी है और इसके लिए कंपनी रेग्यूलर update
करेगी।
(Good News) PUBG Mobile Unban
अब PUBG Mobile India Launch होने जा रहा हैं। वो खासकर Indians के लिए ही
बनाया गया है। PUBG Corporation ने कहा है कि इस PUBG Mobile India में China
के साथ Partnership नही रखेंगी।
Data Security को लेकर खास ध्यान रखा जाएगा। साथ ही पहली बार ऐसा हुआ कि किसी
South Korean Company ने India में इतना बड़ा निवेश किया है।
यह Indian Gaming Community के लिए बहोत ही गर्व की बात है कि इनकी वजह से
South Korean Company India के लिए अपने Game को Customize करेंगी, और India
में 100 मिलियन डॉलर निवेश भी करेगी & सबसे बड़ी बात India के लिए China के
साथ इस Game में किसी भी तरह की Partnership नही रखेगी।
PUBG Mobile Unban Date in India
PUBG Mobile Unban in India को लेकर अभी Company की तरफ से कोई भी Date नही
बताई गई है। लेकिन PUBG Mobile India की वापसी के लिए बहोत ही जरूरी Date आ
चुकी है।
हमे जो खबर मिली थी कि दीवाली के मौके पर PUBG Mobile India वापस आ सकता हैं,
और ऐसा ही हो रहा है। Company ने PUBG Mobile India Launch date तो नही बताई
है। लेकिन आप कुछ Date देख सकते है-
PUBG Mobile India Comeback Date
- 15 Nov 2020: - New Publisher Announcement
- 02 Dec 2020: - Data Transfer
- 02-15 Dec 2020: - Major Announcement
- Return Date: - Dec - Jan
अब आप लोग समझ ही चुके होंगे कि और कितना समय लगने वाला है। PUBG Mobile India
को वापस आने में, आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे Comment में जरूर बताएं।
PUBG Mobile Comeback in India 2020
PUBG Mobile India Unbanned यह खबर आपको मिल ही चुकी होगी। और हमने आपको
काफी सारी जानकारी भी दे दी है। अगर आप लोगो के पास PUBG Mobile India से
Related और भी कोई जानकारी है तो उसे भी Comment में जरूर बताएं।
PUBG Mobile Unban in India इस जानकारी को आप अपने Dosto तक जरूर Share
कर दे, ताकि उनको भी पता चल सकते जो PUBG Mobile Game खेलने के शौकीन है।
Bro visit my site and contact me....We will exchange backlinks. It will increase your and mine traffic on our blogs.
ReplyDeleteNice thank you for help
ReplyDeletehanuman chalisa lyrics
Nice Information Bro
ReplyDeletereally nice post
ReplyDeleteblogger vs wordpress which is better for beginners 2020
Blogger
DeleteVery helpful and Genuine information.
ReplyDeleteI'm highly impressed by your content.
Good work 👍
I'm also a publisher
click here to read about us
Aweosme content Vist here for news related to pubg
ReplyDeleteNice information bro
ReplyDeleteThanks For Providing Very Good Article keep writing.
ReplyDeleteFor More Better Knowledge in Hindi Please Visit
What is DCA Diploma Computer Course
Post a Comment
Comments any problem & advice