लेकिन कोई भी ये नही जानता कि ये Post किसने लिखा है. ऐसे में आप लोग अपने
Blogger Website में Author Profile Add कर सकते हैं. इस Author Profile में हमे
अपने बारे में लिखना होता है, जैसे कि आपका नाम, आप क्या करते है, आपका मकसद क्या
है.
ऐसी चीज़ें आप अपने बारे में लिख सकते है, और अपनी Photo भी लगा सकते हैं. जिससे
लोगो को आपके बारे में पता चलेगा कि जो इतनी अच्छी - अच्छी जानकारिया Post कर रहा
है आखिर वो कौन है.
![]() |
Add Another Profile in Blogger |
Author Profile क्या हैं?
अगर आप एक Blogger है तो आपके पास Website होंगी, और उसमें आप हर दिन नई - नई
जानकारिया Post करते होंगे. Bloggers अपने Blog/Websites के माध्यम से लोगो की
मदत करते रहते हैं लेकिन फिर भी कोई नही जानता कि ये जानकारी जिसने लिखी है वो
कौन हैं.
आप लोग अगर अपने Blog/Website में Author Profile Add करेंगे तो जो भी आपकी Site
पर आएगा जानकारी लेने, तो उस Post के नीचे आपकि Author Profile दिखेंगी. Author
Profile में आपके बारे में जानकारी लिखी होती है जो आप खुद से लिखेंगे अपने बारे
में.
जैसे- आपका नाम, आप क्या करते है, Site बनाने का आपका मकसद क्या हैं. आप ऐसी
जानकारिया अपने Author Profile में लिख कर अपने Blog/Website में Add कर देंगे.
जिससे कि लोग आपके बारे में जान सके कि आप कौन हैं.
Blogger Website में Author Profile कैसे लगाएं?
- Blogger में Author Profile लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Blog के Dashbord पर आ जाना हैं.
- अब आपको अपने Blog की Settings पर जाना हैं.
- Settings में आपको सबसे नीचे चले जाना है वहाँ पर आपको User Profile का Option मिलेगा.
- अब आपको User Profile पर चले जाना हैं.
- अब आपको अपनी जानकारिया (Details) भर लेना हैं.
- अपनी एक Image भी Upload कर देना हैं.
- अब आप Save पर Click कर सकते हैं.
- अब आप अपने Blog पर जाकर देख सकते है आपके Blog पर Author Profile Add हो गई होंगी.
Note- अगर आपको समझ
मे नही आया या फिर आपको कुछ परेसानी हो रही है, तो आप इस वीडियो को जरूर देख ले
आपकि परेसानी दूर हो जाएंगी.
How to Add Author Profile with Social Media Icon in Blogger Hindi
Author Profile में Social Media Icon कैसे लगाएं?
आप लोग अगर Blogger के Author Profile में Social Media Icon लगाना चाहते है, तो
आपको Html Code की जरूरत पड़ेंगी जोकि आप नीचे से Copy कर सकते हैं.
Social Media Icon Html Code
निष्कर्ष (Conclusion)
आप लोग समझ ही गये होंगे कि Blogger Blog/Website के Author Profile में Social Media Account कैसे Add करते हैं. मैं उम्मीद करता हु की आपको ये जानकारी पसंद आई होंगी.
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो हमे Comment में बताएं, कोई परेसानी हो रही हो तो भी आप Comment कर सकते हैं. और इस जानकारी को Share जरूर कर दे, ऐसी ही Blogging, SEO, Adsense से Related जानकारियो के लिए इस Blog पर आते रहिये.
Bhai home page par posts ke bich perfect fit ads kaise lagaye ho।mai bhi yahi tepmplat use karta hu।lekin mere home page ke post ke bich kafi bade ads dikh rhe hai।
ReplyDeletecheck out my blog for Blogging, AdSense, SEO, Related information- freetipspro1,
ReplyDeletethanks for sharing it keep doing it .You can also check my website to get information about latest smartphones reviews
ReplyDeletegood try
ReplyDeletePost a Comment
Comments any problem & advice